गाडगे बाबा सेवा समिति ने की मांग
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई – राष्ट्रसंत गाडगे बाबा को भारत रत्न पुरस्कार से विभूषित करने एवं 23 फरवरी को उनके जन्मदिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर संत गाडगे बाबा सेवा समिति महासंघ मध्यप्रदेश एवं तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी जिला नागपुर के प्रतिनिधियों ने मुलताई विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रसंत गाडगे बाबा का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेडगांव गांव में हुआ था। वे समाज सुधारक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले संत थे जिन्होंने जीवन पर्यंत स्वच्छता, शिक्षा, अंधविश्वास से मुक्ति और मानव सेवा को बढ़ावा दिया। बाबा का कीर्तन समाज को जागरूक करने का माध्यम बना। ज्ञापनकर्ताओं ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्वयं गाडगे बाबा को सामाजिक गुरु मानते थे। गाडगे बाबा द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। साथ ही 23 फरवरी को उनका जन्मदिवस शासकीय अवकाश के रूप में घोषित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि इस मांग को पूरा किया जाता है तो सम्पूर्ण धोबी समाज एवं बाबा के अनुयायी भारत सरकार के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। इस अवसर पर श्याम सेवतकर, वासुदेव सेवतकर, अनिल तिड़के, अनिल, योगेश सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे
Betul Ki Khabar: पुराने अस्पताल की भूमि पर ही लगेगा राखी बाजार

