प्रशिक्षण में साधकों को विभिन्न मुद्राओं का कराया ज्ञान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                         मौन साधना शिविर सम्पन्न, 327 साधक हुए शामिल

Betul Ki Taja Khabar /भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में उपजोन छिंदवाड़ा के अंतर्गत, बैतूल जिले के भैंसदेही तहसील में एक दिवसीय विशिष्ठ अंत उर्जा जागरण सत्र का आयोजन किया गया। उपजोन साधना अभियान प्रभारी नरेन्द्र हिंगवे, शिवाजी ठाकरे, स्वरूप पराडक़र, चंद्र किरण घाटोड़े ने मार्गदर्शन दिया। श्री हिंगवे ने विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि शरीर के विभिन्न तत्वों जिसमें जल, वायु, अग्नि, आकाश एवं पृथ्वी तत्व को साधना के माध्यम से शुद्ध कर विभिन्न बीमारियों से बचाने की विधा बताई। शिविर में शिवाजी ठाकरे ने पंचकोशी साधना के बारे में विस्तार से बताया कि अन्नमयकोश, प्राणमय कोश, विज्ञानमय कोश, मनोमय कोश आनंद मय कोश साधना के माध्यम से इन कोशो का शुद्धिकरण करकेजीवन को आनंदमय बनाकर शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है ।

Betul Breaking News: रविवार को झरने में डूबे पीयूष का शव सोमवार सुबह मिला

साधना से जेनेटिक बीमारी भी ठीक हो जाती है। प्रशिक्षण में साधकों को विभिन्न मुद्राओं का ज्ञान कराया गया। सभी परिजनों ने मौन का अनुशासन पूर्वक पालन किया। इसके साथ ही साधना ध्यान,शक्तिचालनी मुद्रा, शक्तिसंचार प्राणायाम, सूर्यभेदी, नाड़ी शोधन, सोहम साधना, ज्योतिअवतरण त्राटक, नादयोग एवं मंत्र जाप का अभ्यास भी कराया गया। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा एवं जिला सह समन्वयक रविशंकर पारखे, साधना अभियान प्रभारी राजकुमार पालीवाल ने बताया कि आज शिविर में 327 साधकों ने भाग लिया। यह साधना अभियान वंदनीय माताजी एवं अखंड दीपक की शताब्दी के प्रयाज क्रम में संपन्न हो रही है।

Betul Local News: सावन मास के तीसरे सोमवार मंदिरों में रही भीड़

शिविर के समापन अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष सोलंकी, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार, एस आर धोटे, यादोराव निम्बालकर, देवीदास खाड़े, कमलेश कवड़कर, पूर्व उपसरपंच पुंज्या डढोरे, तहसील समन्वयक शंकर कडू , गणपति गायकवाड़, कमलेश डढ़ोरे., एम आर पट्टैया , बुद्धीराम सुजाने, एसआर मगरदे, टीसी अनघोरे, ब्रह्मदेव उघड़े, सुरेश पांसे, राजेन्द्र गायकवाड, रामकिशोर बनखेडे, अनूप वर्मा ,, अजय पवार, कौशल्या नावंगे, पुष्पा खाड़े, अर्चना धाड़से, कविता कावड़कर, छाया नावंगे, अरुणा राने सहित गायत्री परिवार व सभी आत्मीय परिजनों का सराहनीय सहयोग मिला। शिविर में साधकों को पौधों का वितरण किया गया। शांति पाठ के साथ शिविर का समापन हुआ।

Leave a Comment