Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर के 24 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बाल प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने के चलते जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ।विकासखंड खेलकूद प्रभारी महेश खत्री ने बताया कि पूरे ब्लॉक में एक मात्र वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ही है जिसमें स्केटिंग और रोल बॉल की क्लासेस होती है, जिसमें विद्यार्थी भी बड़े आनंद के साथ में सीखते हैं, स्केटिंग और रोल बॉल की प्रतियोगिता में 150से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 24 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ । प्रतियोगिता वीआईपी स्कूल की स्केटिंग कोच श्रीमती दीपमाला शिवहरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। संस्था के सचिव श्री प्रदीप डांगे और प्राचार्य नीतू शर्मा विद्यार्थियों के साथ कोच दीपमाला शिवहरे को भी बधाई देते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई है। वीआईपी स्कूल से अभियान नरगिस ,परीक्षित डांगे ,प्रथम पाल,मयूर ,रियांश शिवहरे हिमांशु पवार, दीपांशु पवार, कार्तिक बुवाडे ,यश पाटणकर, विवेक सबले ,गणेश, दक्ष सोनी, निपुण गुप्ता, यशंक अग्रवाल, साहिल बुवाडे ,कपिल कुशवाहा ,कुहू अग्रवाल ,भव्या , आरजू चंदेल, मुस्कान बुवाडे ,प्रगति मालवी दृष्टि, हंसिका खंडवे ,हिमांशी पवार, का चयन हुआ।
जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल-बॉल प्रतियोगिता के लिए 24 स्कूलों का चयन
Published on:

