साप्ताहिक बाजार स्थल सूखा, बढ़ी भीड़
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में लगातार बारिश के बाद गुरूवार दोपहर में धूप निकली जिससे लोगो ने राहत की स्वांस ली। विगत कई दिनों से नगर सहित पूरे क्षेत्र में बारिश हो रही थी जिससे नगर सहित क्षेत्र पानी पानी हो गया था। इधर सुबह से लेकर रात तक लगातार बारिश होने से लोग अब बारिश रूकने का इंतजार कर रहे थे। गुरूवार सुबह से ही मौसम का रूख बदलता हुआ नजर आया तथा दोपहर बाद सूर्य देव ने दर्शन दिए जिससे रोड भी सूख गए वहीं कई स्थानों पर जमा कीचड़ से भी लोगों को राहत मिली। बताया जा रहा है कि धूप निकलने से मौसम साफ और खिला खिला नजर आया जिससे गुरूवार साप्ताहिक बाजार में किसान तथा व्यापारियों का खासा व्यापार हुआ। किसान तथा व्यापारियों ने बताया कि विगत लगातार बारिश होने से जहां दुकानें लगाने में परेशानी हो रही थी वहीं अपेक्षित धंधा भी नही हो रहा था। लेकिन गुरूवार सुबह से ही मौसम खुलने एवं दोपहर में धूप निकलने से बाजार स्थल भी सूख गया तो लोगों का अच्छा व्यापार हुआ। इधर बारिश रूकने का असर ताप्ती सरोवर के ओवरफ्लो पर भी पड़ा और पहले की अपेक्षा पानी का बहाव कुछ कम हो गया है।
सर्रा में पीडब्ल्यूडी के मार्ग पर लग रहा मांस, मछली एवं सब्जी बाजार