रिश्तेदारों पर मारपीट और धमकी का आरोप, इंजन को कुएं में फेंकने की घटना से परिवार में दहसत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह):- ग्राम हेटीखापा में जमीन और पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों द्वारा मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम निवासी श्रीराम किरनकर (45) पिता आनंदराव पंवार ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार विनौदीलाल, आकाश और राजा किरनकर ने उनके 4 एचपी पानी वाले इंजन को कुएं में फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित श्रीराम किरनकर ने बताया कि यह घटना 29 जुलाई को हुई, जिसे उनकी पत्नी अनीता ने अपनी आंखों से देखा। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे और काटकर कुएं में फेंक देंगे। पीड़ित का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिससे उनका परिवार भयभीत है और घर में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।श्रीराम द्वारा घटना की शिकायत एसडीओपी मुलताई और पुलिस अधीक्षक बैतूल को भी की गई है पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

BETUL NEWS: भैंसदेही में आदिवासी समुदाय का जोरदार धरना प्रदर्शन

Leave a Comment