तिरंगे की रोशनी से रोशन हुआ घोड़ाडोंगरी नगर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

घोड़ाडोंगरी परिषद ने स्ट्रीट लाइट में लगाए तिरंगा लाइट 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर…

Betul Ki Taja Khabar/घोड़ाडोंगरी :- नगर परिषद घोड़ाडोंगरी नें 15 अगस्त की तैयारी को लेकर नगर में आजादी के जज्बे के साथ सौंदरीकरण के कार्य को करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है जिसके अंतर्गत नगर की सारणी बरेठा रोड स्ट्रीट लाइट पर तिरंगा एलइडी लाइट का आज शुभारंभ किया गया है l

तिरंगा एलइडी लाइट के संदर्भ में सीएमओ नवनीत पांडे एवं अध्यक्ष मिरावंती उइके ने बताया स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये तिरंगा एलइडी लाइट का प्रस्ताव रखा था जिसे इस पावन पर्व पर नगर को समर्पित किया गया है आगामी 8 अगस्त को परिषद की बैठक रखी गई है जिसमें 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा होगी एवं कार्यक्रम तय किए जाएंगे उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष अभी जिस तरह से कार्यक्रम होते हैं वह होंगे एवं अन्य कोई प्रस्ताव परिषद में आया तो उसे भी अमल में लाया जाएगा तिरंगा लाइट से नगर में एक अलग ही परिदृश्य देखने को मिल रहा है आज शाम जब तिरंगे की रोशनी से नगर रोशन हुआ तो वहाँ एकत्रित लोगो द्वारा भारत माता के जयकारे भी लगाये एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया इसमें प्रमुख रूप से परिषद उपाध्यक्ष सोनू खनूजा पार्षद योगेश कवडे राहुल इवने पूर्व सरपंच नन्द किशोर उइके दुष्यन्त महाले सुशील धुर्वे अशोक राठौर सुरेंद्र राजपूत ललित शर्मा गुड्डा खातरकर राधेश्याम मालवीय मनमोहन अग्रवाल पूनम चौकसे जंगल धुर्वे रामकिशोर उइके आदि लोग मौजूद थे ।

BETUL NEWS- नगर पालिका कर्मचारियों को भावपूर्ण विदाई दी गई

हमारी नगरी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की नगरी है यह तिरंगे की रोशनी हमारी परिषद द्वारा उनको एक श्रद्धांजलि स्वरूप है तिरंगे की रोशनी में अब हमारा नगर और भी खूबसूरत और एवं उनकी यादों में समर्पित रहेगा।
हरप्रीत सिंह खनूजा
उपाध्यक्ष नगर परिषद

Leave a Comment