Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही में मंगलवार को जन शिक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यलय के सभा कक्ष में नव नियुक्त बीईओ संदीप राठौर की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. सर्वप्रथम कार्यालय में प्रथम आगमन पर नवनियुक्त बीईओ का बीआरसी सुखदेव धोटे ने पुष्प माला से स्वागत कर सम्मान किया | इस अवसर पर उपस्थित जन शिक्षकों को बीईओ श्री राठौर द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जीर्ण शीर्ण भवन में शाला संचालन नहीं हो, आवश्यक होने पर एसएमसी के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जावे , शिक्षक समय पर शाला मे उपस्थित रहकर शाला का सही से संचालन करें, कोई भी शिक्षक सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए बिना शाला नहीं छोड़े ,सभी शिक्षक पाठ्यक्रम निर्धारित कर डेली डायरी बनाकर अध्यापन कार्य सुनिश्चित करें, बच्चों का प्रतिदिन होमवर्क चेक कर उसमें सुधारात्मक टिप दे, कक्षा तीन से ऊपर के बच्चों को शुद्ध लेख , अंकों का ज्ञान हो तथा उनमे मूलभूत दक्षता जोड़, घटाना, गुणा, भाग की संक्रिया विकसित करें | शिक्षक अनुपस्थित बच्चों की जानकारी अपडेट रखें, सभी बच्चे प्रतिदिन गणवेश में शाला आए, सभी जन शिक्षक शाला का अवलोकन करते समय उपरोक्त बिंदुओं की मॉनिटरिंग अवश्य करें|
संस्था में कार्यरत सभी शिक्षकों का जीवन ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया, उन्होंने कहां कि मैं किसी पर कार्रवाई करने में विश्वास नहीं रखता यदि शिक्षक स्वप्रेरित होकर स्वयं अपनी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तो अच्छा होगा | वही बीआरसी सुखदेव धोटे ने कक्षा पहली एवं छठवीं में प्रवेश एवं नामांकन, वीईआर सर्वेक्षण एवं नामांकन प्रक्रिया, सत्र 2025 -26 में दर्ज विद्यार्थियों की प्रोफाइल एवं खाता अपडेट करने, एक पेड़ मां के नाम, पुस्तकों का कक्षा में उपयोग, टेक्सबुक ट्रैकिंग एप एंड एडग्रेड पुस्तक की शाला स्तर पर समीक्षा, सी. डब्ल्यू. एस. एन. बच्चों के नामांकन, निशुल्क गणवेश,साइकिल वितरण, यू डाइस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एंड स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेशन ,कक्षा पहली में जाति प्रमाण पत्र बनाने, ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों के पंजीयन, विद्याजलि पोर्टल पर पंजीयन की स्थिति, 15 जुलाई 2025 की स्थिति में दर्ज संख्या, आदि विषयों पर पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार समीक्षा कर कहा कि जिन विद्यालयों की उक्त विषयों में अपेक्षित प्रगति नहीं है l
अवैध गतिविधियों को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: सरविंद धुर्वे
उन्हें तीन दिन मे संकुल स्तर पर बैठक बुलाकर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करावे , उसके बाद भी यदि किसी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी | इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन प्रभारी बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने पीएम पोषण अंतर्गत संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी जन शिक्षकों से कहा कि सभी शालाए प्रति माह में प्राप्त खाद्यान्न का शत -प्रतिशत उठाव करें, प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन निर्माण में साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखें तथा शाला में उपस्थित छात्रों की उपस्थिति पीएम पोषण पोर्टल एप पर दर्ज करें एवं मेन्यू अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनवाया जाना सुनिश्चत करें तथा बनाए गए भोजन का सैंपल प्रतिदिन तीन डिब्बे वाले टिफिन बॉक्स में रखें | समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से बीईओ संदीप राठौर,बीआरसी सुखदेव धोटे, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे,दिनेश छीतकारे ,हरिराम उईके, उप यंत्री रामकुमार लांडे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर जितेंद्र देशमुख सहित सभी जन शिक्षक उपस्थित थे |