Betul Ki Taja Khabar: विकासखंड स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                     200 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। सीएम राइज स्कूल खेल मैदान पर शालेय विकासखंड स्तरीय 14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक पी.एम. श्री दुनावा रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य संदीप गणेशे, वरिष्ठ शिक्षक रवि पवार और ब्रज मोहन अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विकासखंड खेल अधिकारी महेश खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीएम राइज, वीआईपी, ड्रीम पब्लिक स्कूल, न्यू कॉर्मल स्कूल, साईखेड़ा स्कूल, प्रगति अशासकीय स्कूल साईखेड़ा, दुनावा, पारडसिंगा, जौलखेड़ा, सोनोरा आदि स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

ग्राम हिरडी शासकीय स्कूल के बच्चों को मिले नए स्कूल बैग

प्रतियोगिता के संचालन में विशाल भारती, तुषार उदासी, शिव अवस्थी, सुनील खसदैव, विजय रायपुरे, पुष्पा धोते, खुशबू सागरे, खुशबू बुवाड़े और के एल अतुलकर का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता के परिणाम 14 वर्ष बालक वर्ग: वीआईपी विजेता, ड्रीम पब्लिक स्कूल उपविजेता 17 वर्ष बालिका वर्ग: पारडसिंगा विजेता, जौलखेड़ा उपविजेता 17 वर्ष बालक वर्ग: दुनावा विजेता, पारडसिंगा उपविजेता 19 वर्ष बालिका वर्ग: वीआईपी मुलताई विजेता 19 वर्ष बालक वर्ग: दुनावा विजेता, वीआईपी उपविजेता इन विजेता टीमों का चयन 11 अगस्त को आमला में होने वाली जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने लायक रहा।

Leave a Comment