जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा सामग्री प्रदान कर दिलाया संकल्प
Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- सावलमेंढा पंचायत के अंतर्गत आने वाले वनग्राम जूनापानी मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय मे मिलान फाउंडेशन द्वारा देश के भविष्य बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूकता रैली निकालकर एक बेहतरीन संदेश दिया है इसके साथ ही बच्चो को शिक्षा सामग्री भी भेंट की गई जिससे कि समाज मे शिक्षा के प्रति एक चेतना और जन जागरण हो सके फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि हमारे देश मे अगर शिक्षा का स्तर अच्छा होगा तो भारत को यह प्रयास विकसित भारत बनाएगा तथा पालको से भी चर्चा करकर रोज स्कूल भेजने और बच्चो की शिक्षा पर ध्यान देने के लिए आग्रह किया गया इस मौके पर मिलान फाउंडेशन की बहिन हर्षिता विश्वकर्मा, साधना कवड़े, चंदा उइके, अमृता कुमरे, स्मिता विश्वकर्मा आदि बढ़ी संख्या संख्या मे लोग व ग्रामवासी उपस्थित रहे l
BETUL NEWS TODAY: भाजपा नेताओं की सय पर हो रहा भीमपुर पंचायत में खुला भ्रष्टाचार..