Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। उपजेल मुलताई में गायत्री परिवार द्वारा बंदियों में सद्बुद्धि, सदाचरण जागरण एवं दुर्बुद्धि विनाश के उद्देश्य से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिनेश दांगी सहित 21 बंदियों ने गुरुदीक्षा ग्रहण की और प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप, सद्साहित्य का अध्ययन तथा नशा व बुरी आदतों से दूर रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश खंडाग्रे ने किया, जिसमें वेगराज साहू, विकास साहू और रोशन जैन ने सहयोग दिया। आयोजन के मुख्य सूत्रधार जेल प्रहरी रितेश ठाकुर रहे, वहीं जेल के अन्य कर्मचारियों ने भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर सम्पत राव धोटे, यादोराव निंबालकर, नारायण देशमुख एवं श्यामराव बारस्कर ने विशेष योगदान दिया। जेल अधीक्षक दिनेश दांगी ने बंदियों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र जप करने, स्वच्छता बनाए रखने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। गायत्री परिवार के संपत राव धोटे, यादोराव निंबालकर और नारायण देशमुख ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा जेल अधीक्षक सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उपस्थित सभी ने इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Road Accident: बाइक स्लिप होने से युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर