वलनी में ट्रांसफार्मर से लगी आग, भूसा जलकर खाक

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह) ;- ग्राम वलनी स्थित खेत में ट्रांसफार्मर मे शार्ट सर्किट होने से वहां पड़े भूसे में आग लग गई। जिससे देखते ही देखते लगभग 5 एकड़ का भूसा जलकर खाक हो गया। आग फैलने सेएक एकड़ गेंहू भी जल गया जिससे किसान को भारी आर्थिक क्षति हुई है। ग्रामीण देवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि किसान विकट सिंह राजपूत के खेत में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे भूसे में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पांच एकड़ के भूसे को अपनी चपेट में ले लिया उन्होने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल मुलताई फायर ब्रिगेड को दी गई जिससे आग पर काबू किया गया।

Read Also: 10 फिट के रास्ते पर 4 फीट अतिक्रमण, आवागमन में परेशानी

Leave a Comment