मार्ग पर कीचड़ से वाहन चालक परेशान
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। परमंडल से मुलताई की ओर अधूरे मार्ग पर गड्डों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी तथा कीचड़ के कारण वाहन चालकों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गड्डों को भरने के लिए विभाग के मजदूरों के द्वारा जो मलबा डाला गया है वह भी दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। गड्डों में मलबा डालने के बाद उन्हें समतल नहीं करने से दो पहिया वाहन लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मार्ग के आसपास के रहवासियों ने बताया कि उक्त मलबे के कारण एक स्कूटी सहित एक बाईक एक दिन पूर्व ही दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। रात में वाहन चालकों को अंधेरे में कुछ समझ नही आता तथा वे मलबे में कभी फंस जाते हैं तो कभी बाईक मलबे के कारण गिर जाती है जिससे पहले से अधिक दुर्घटनाएं गड्डों में मलबा डालने के बाद हो रही है। सुखदेव गढ़ेकर, बाबू, जीवन आदि ने बताया कि मार्ग निर्माण के नाम पर अब सड़क सिर्फ मजाक बनकर रह गई है। पहले मार्ग पर बजरी डाली गई थी जो बारिश में मिट्टी के साथ मिलने के बाद पूरे मार्ग पर कीचड़ बनकर फैल गई थी।
साक्षरता रथ पहुंचा भैंसदेही, साक्षरता के प्रति आम लोगों को किया जागरूक
ऐसी स्थिति में दो पहिया वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं वहीं स्लीप भी हो रहे हैं जिसके कारण दो पहिया वाहनों का रात में गुजरना मुश्किल हो गया है। इधर मार्ग में छोटे बड़े गड्डों के कारण चार पहिया वाहनों को भी सतर्कता से गुजरना पड़ता है। रहवासियों ने बताया कि गुरूवार जोरदार बारिश के बाद पूरे मार्ग पर कीचड़ फैल गया तथा गड्डों में पानी भी गया जिससे पूरे दिन वाहन चालक परेशान होते रहे। इसके बाद विभाग के मजदूरों द्वारा गड्डों में कहीं से लाकर मलबा डाल दिया लेकिन उसे समतल नही किया जिससे मुसीबत और बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मार्ग का काम शीघ्र प्रारंभ होना बताया था लेकिन उसको भी 15 दिन से अधिक का समय हो गया है जिससे मार्ग का निर्माण प्रारंभ होने की कोई उम्मीद नजर नही आ रही है।