बाजारढाना में बनेगा सार्वजनिक शौचालय नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/घोड़ाडोंगरी :- घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के वार्ड नम्बर 13 में बनेगा सार्वजनिक शौचालय जिसका आज भूमिपूजन नगर परिषद की अध्यक्ष मिरावंती उईके एवं उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा के साथ सभापतीयो द्वारा किया गया है वही वार्ड के पार्षद सभापति योगेश कवडे ने बताया कि वार्ड में सबसे पुराना बाजार शनिवार के दिन लगता है इस बजार में करीबन दस किलोमीटर दूर दराज की जनता एवं नगर के लोग बाजार करने आते है बहुत दिनों से वहाँ सार्वजनिक शौचालय की मांग आ रही थी आज नगर परिषद की विशेष निधि करीबन ग्यारह लाख की है जो ठेकेदार को ये कार्य मिला है वो इसका दस साल देखभाल भी करेगा इसका निर्माण बाजार एवं नगर में स्वच्छता को देख किया जा रहा है वही बाजारढाना की एक ओर पार्षद निशा धुर्वे ने बाताया की पीईसी की विशेष बैठक में जनता की मांग अनुसार प्रस्ताव लिया गया था और आज वो अपने आगाज की ओर बड़ चला है l

BETUL NEWS: हिरदागड़, जम्बाड़ा स्टेशन पर स्टॉप लेगी पेंचवेली एक्सप्रेस

इसके साथ आज बारह नम्बर के सी सी रोड का भी भूमिपूजन किया गया है जो करीबन 120 मीटर का बनने जा रहा है जिस प्रगति से ये पिछले तीन सालों से बाजारढाने में विकास हुआ है वो देख वार्ड की जनता अत्यंत प्रसन्न है वही इंजीनियर महेश त्रिवेदी में बताया कि अगले छः माह में ये शौचालय एवं 2 माह में रोड बन तैयार हो जायेगी और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा आज भूमिपूजन के कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ सभापति सोना राजपूत कविता महाले राहुल इवने योगेश कवडे निशा सुशील धुर्वे कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र महतो मंडलम अध्यक्ष अशोक राठोर नगर कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यन्त महाले राजेश राजपूत दिलीप यादव सुशील धुर्वे एवं नगर परिषद के कर्मचारी राहुल पाटनकर आदि मौजूद थे।

Leave a Comment