विसर्जन करने गए ग्रामीण का डूबने के 24 घंटे बाद मिला शव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                          चरूड़ स्थित तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान हुआ हादसा

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। प्रभात पट्टन के पास स्थित ग्राम चरूड़ में शनिवार अनंत चतुदर्शी पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए ग्रामीण का डूबने के 24 घंटे बाद शव मिला है। घटना शनिवार दोपहर लगभग 11 बजे की बताई जा रही है जब लक्ष्मण पिता पारन्या सरैया 45 वर्ष गणपति विसर्जन के लिए अन्य लोगों के साथ तालाब पर गया था। जहां प्रतिमा विसर्जन के बाद जहां बाकि लोग तालाब से बाहर आ गए वहीं लक्ष्मण की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची जिसके द्वारा रात तक शव ढूंढने का प्रयास किया गया जिसके बाद रात में खोजबीन बंद करने कर दी गई। रविवार सुबह फिर खोज प्रारंभ की गई जिसके बाद लक्ष्मण का शव मिला। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि चरूड़ स्थित तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद भी मृतक तैर रहा था। उसके पुत्र के अनुसार वापस जाते समय उसने पिता को तैरते हुए देखा था। इसके बाद पिता घर वापस नही आने पर जब ग्रामीणों ने तालाब पर जाकर देखा तो उन्हे लक्ष्मण के डूबने का संदेह हुआ जिसके बाद तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा बचाव दल बुलाया गया जिसके 24 घंटे बाद शव मिला। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया गया है । पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया ।

Betul Samachar: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, दोपहर में मंदिर के कपाट हुए बंद, ताप्ती तट रहा सूना

Leave a Comment