Betul Ki Taja Khabar: अतिवृष्टि और पीला मौजेक रोग से चौपट हुई सोयाबीन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                             किसानों ने सौंपा ज्ञापन, शीघ्र कार्यवाही की मांग

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही में सिवनी, रामघाटी पंचायत से आये किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा सुनाई और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। सोयाबीन खेतों में पसरा सन्नाटा और मेहनत पर पानी की कहानी किसानों के लिए एक बड़ा संकट बन गई है।

लगातार बारिश और मौजेक रोग ने बर्बाद की फसल

लगातार बारिश और सोयाबीन की फसल में फैले पीला मौजेक रोग ने किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया। खेतों में खड़ी फसल अब पानी में डूबी और पीली पड़ी दिखाई दे रही है। किसानों का दर्द छलका और उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी पीड़ा रखी।

किसानों का दर्द

ज्ञापन सौंपते समय किसानों ने कहा, “साहब, हमारी सोयाबीन तो पूरी चौपट हो गई, अब घर कैसे चलेगा?” “कर्ज लेकर बीज डाला था, अब तो ब्याज भरने का भी रास्ता नहीं बचा।” “हम तो साल भर की रोटी इसी फसल पर टिकी थी… भगवान ने भी मुंह मोड़ लिया और सरकार भी मौन है।”

Ganesh Visarjan 2025: हिंदू मुस्लिम समरसता का मिसाल बना गणेश विसर्जन

किसानों की प्रमुख मांगें

  1. प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे किया जाए।
  2. किसानों को शीघ्र और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
  3. आगामी रबी की बुआई के लिए बीज व खाद की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन पर शीघ्र करें कार्यवाही

किसान नेताओं ने कहा, “यह सिर्फ फसल का नुकसान नहीं, बल्कि किसान की उम्मीद और परिवार का सहारा छिन गया है। यदि सरकार ने तुरंत राहत नहीं दी, तो यह दर्द आंदोलन का रूप लेगा।” अब देखना यह है कि सरकार किसानों की मांगों पर कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से कार्यवाही करती है।

Leave a Comment