अतिवर्षा और पीला मोजेक से खराब हो गई फसले

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      किसानों ने ज्ञापन सौंपकर की मुआवजा दिये जाने की मांग

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही अतिवर्षा और पीला मोजेक से सोयाबीन की फसलें खराब हो गई। जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसे लेकर सिवनी और रामघाटी के किसानों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार भगवानदास कुमरे को ज्ञापन सौंपकर फसलों का सर्वे और मुआवजा दिलाये जाने की मांग की। सिवनी के किसान परसराम बारस्कर, सुरेश बारस्कर, कमलेश कोसे, जयदेव कोसे, उमेश कोसे सहित अन्य किसानों ने बताया कि पहनं. 84 रा.नि.मं. तहसील भैंसदेही में स्थित कृषि भूमि पर किसानों ने सोयाबीन की फसले लगाई थी। लेकिन अतिवर्षा और पीला मोजेक के कारण फसले खराब हो गई। किसानों ने सोयाबीन में कीटनाशक का उपयोग किया, परंतु सोयाबीन की फसल नहीं बच सकी। जिसके कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। सोयाबीन पर जो फल्लियां लगी थी वह नीचे गिर रही है। किसानों ने एसडीएम से फसलों का सर्वे कराकर मुजावजा दिये जाने की मांग की।

Betul Ki Taja Khabar: अतिवृष्टि और पीला मौजेक रोग से चौपट हुई सोयाबीन

जंगली सुअर नष्ट कर रही फसलें

रामघाटी के किसानों ने जंगली सुअरों के द्वारा फसलों को नष्ट किये जाने की भी शिकायत की। किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी गन्ना, मूंगफली, सोयाबीन, बरबटी, मूंग, तुअर, मक्का इन फसलों को जंगली सुअर नष्ट कर रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि उनकी जीविका का साधन खेती है। ऐसे में जंगली सुअरों द्वारा फसलों को नष्ट किये जाने से उन्हें नुकसान हो रहा है। किसानों ने फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर नंदू आहके, बबलू धुर्वे सहि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment