Betul Ki Taja Khabar: लायंस क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                    कहा शिक्षक ही जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। लायंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान सहित विभिन्न सेवाभावी गतिविधियां की जाती है। इसी तारतम्य में सोमवार लायंस क्लब मुलताई द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन आरडी पब्लिक स्कूल मुलताई में किया गया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल प्रतिक मेहरूनकर , वाईस प्रिंसिपल टर्मिन थॉमस एवं अन्य शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष नमन अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज ठाकरे , सुधीर पूरी, जयेश संघवी, लायन सुमित जैन, आशीष जैन, राजीव जैन, राहुल अग्रवाल संदीप बर्डे, प्रकाश खड़के, रवि खाड़े योगेश पटेल आदि ने बताया कि शिक्षक ही हमारे जीवन की दिशा तय करते है तथा हमें उचित मार्ग दर्शन प्रदान करते हैं ताकि हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है इसलिए भावी पीढ़ी में शिक्षकों के लिए सम्मान ही इसलिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है ताकि युवा पीढ़ी ऐसे आयोजनों से प्रेरणा ले सके।

BETUL NEWS TODAY: सांदीपनी स्कूल के सामने बस चालक की मनमानी से लगा लंबा जाम

Leave a Comment