शुभम धाडसे पुन: बने गजानन महाराज मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष
Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही गजानन महाराज मंदिर समिति कौड़ीढाना की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने सर्वसम्मति से शुभम धाड़से को पुन: मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना। अध्यक्ष चुने जाने के बाद धाड़से ने अपने संबोधन में कहा कि समाज तभी प्रगति करता है, जब वह एकजुट होकर आगे बढ़ता है। यह मंदिर केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता का केंद्र है। पारदर्शिता और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में समिति ने दान-दक्षिणा के हर एक रुपये का सदुपयोग विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया है। मंदिर जीर्णोद्धार फेंसिंग, व्यायाम शाला, स्ट्रीट लाइट, वृक्षारोपण, ग्राउंड विस्तार और स्वच्छता जैसे कार्यों के साथ ही गरीब परिवारों की शादियों में 2000 रुपए में प्रांगण उपलब्ध करवाया जिससे उन्हें सहयोग दिया गया। भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए धाडसे ने कहा कि अगले तीन माह में गजानन महाराज का एक भव्य और आकर्षक नया मंदिर बनने जा रहा है। यह मंदिर आधुनिक सुविधाओं से सुज्जीत होगा, जिसमें विशाल मंडप, सुंदर तोरणद्वार, आकर्षक शिखर और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर बैठने व दर्शन की व्यवस्था रहेगी। यह केवल ईंट-पत्थर का मंदिर नहीं होगा, बल्कि समाज की एकजुटता और आस्था का जीवंत प्रतीक होगा। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि समिति में दोनों वार्डों के पार्षदों को शामिल किया जाए, ताकि नगर परिषद के सहयोग को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। सभा के अंत में श्रद्धालुओं ने तालियों की गडड़ाहट के बीच नए अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं और भैंसदेही टीम सहित सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
महाविद्यालय में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
बैठक में कृष्णराव खासदेव ने कहा कि दुनिया में सारी चीजे बेकार चली जाएगी, लेकिन हरि का नाम कभी बेकार नहीं जायेगा। उसका प्रसाद आपको मिलेगा ही। वहीं प्रमोद महाले ने कहा कि निर्माण समिति के अध्यक्ष शुभम धाड़से एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि उन्होंने मिलकर बहुत ही अच्छा मंदिर का निर्माण कार्य किया है और आगे भी इनके द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा। गजानन मंदिर संस्थान के अध्यक्ष वामनराव महाले की टीम भी अच्छा काम कर रही है। अधिवक्ता मारोती बारस्कर ने कहा कि गजानन मंदिर संस्थान में ठीकठाक रिक्त भूमि है। जिस पर समिति ने कुछ अच्छा निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि कई कार्यक्रम इसी प्रांगण में हो सके। मनीष नावंगे ने कहा कि निर्माण समिति में जो मंदिर की डिजाइन ड्राईग तैयार करके मंदिर का निर्माण कार्य किया है वह बेहद तारीफ के काबिल है। ऐसा लग रहा है कि शेगांव जैसा माहौल नजर आ रहा है। और गजानन मंदिर समिति अध्यक्ष वामनराव महाले एवं उनकी टीम भी अच्छा काम कर रही है। अंत में समिति अध्यक्ष वामनराव महाले ने बैठक में आये सभी लोगों का आभार प्रकट यिा। बैठक में भारी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा।