परेशान महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई (सलमान शाह) :- नगर के समीपस्थ ग्राम परमंडल में ग्रामीण विगत एक माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था नहीं करने पर सोमवार महिलाओं ने पंचायत भवन पहुंचकर समस्या के निराकरण की मांग की गई, तथा समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गीता हारोड़े, हिरावती डडोरे, उर्मीला अडभुते, संगीता, पूजा गढ़ेकर ने बताया कि ग्राम में लगभग एक माह से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर कई बार ग्राम सरपंच सहित अधिकारियों को मौखिक रूप से जानकारी दी गई थी। लेकिन अभी तक समस्या का कोई निराकरण नही किया गया । महिलाओ ने बताया कि पीने के पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है ।
Read Also:- Crime News: पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, प्रकरण दर्ज
उन्होने कहा कि यदि पंचायत द्वारा समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नही किया गया तो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। समस्या के दृष्टिगत जलसंसाधन विभाग के एसडीओ सीएल मरकाम द्वारा पंचायत भवन पहुंच कर ग्रामिणो की समस्या सुनी और एक सप्ताह में पानी की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि वर्तमान में सर्रा रोड के दो ट्युबवेल से पानी की सप्लाई दी जा रही थी जहां पर पानी कम हो गया है । उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा ग्राम के निजी ट्युबवेलों को अधिग्रहित कर पानी की आपूर्ती की जाएंगी।