Betul Ki Taja Khabar: ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैसदेही अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार से लगातार डोर टू डोर मां गायत्री संस्थान के द्वारा अपनी संस्कृति के संबंध में, भारत भूमि पर अपनी संस्कृति को बचाए रखने, आज जो हम अंसंगठित हो रहे हैं इसका दुष्परिणाम आगे हमारी पीढ़ी और हमें चलना ना पड़े हमें अपने धर्म को हमेशा हमारी संस्कृति को पहचानना होगा, अपने परिवार को धर्म से धार्मिक अनुष्ठानों में लेकर आना जोड़ना बहुत आवश्यक है परिवार में नई जन चेतना प्रारंभ करना अनिवार्य है, ग्राम में ग्राम इकाई हो एक मंडल हो एक महिला मंडल एक पुरुषों का मंडल जिसमें धार्मिक अनुष्ठानों की परिकल्पना होती रहे, सुबह शाम गायत्री माता के श्री चरणों में मंत्र उच्चारण के माध्यम से उनका ध्यान हो। इसी तरह हम शताब्दी वर्ष मनाय और ध्यान करते रहे। ज्योति कलश जिसमें 24 तीर्थ का जल मां गायत्री छायाचित्र, परम पूज्य गुरुदेव, एवं वंदनीय माता जी के छायाचित्र पर सभी ने पूजन,मां गायत्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

लोक अदालत में आपसी सुलह, वर्षों से अलग रह रहे दंपत्ति फिर मिले

ज्योति कलश यात्रा का पहला पड़ाव केरपानी बोरगांव, मच्छी, झल्लार होते हुए बोथिया भव्य स्वागत हुआ इसके पश्चात् आमला, गोरेगांव, बोरगांव डेम, मालेगाव बासनेर कला सहित अन्य ग्रामो मे पहुचा। इस मौके पर ग्राम के गायत्री परिवार को समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर गायत्री परिवार के तमाम सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।, इस मौके पर ग्रामीण जन उपस्थित रहे क्षेत्र के धार्मिक अनुष्ठानों में अग्रणी देवीदास खाड़े, श्रीमती पुष्पा खाड़े, संजय राठौर, मनीष राठौर, बलराम प्रजापति मां दुर्गा मंदिर पुजारी गणेश साहू जी, आकाश घोड़की, गणेश लिखितकर, पंजाब सुंदरे, प्रमोद कापसे सहित गायत्री परिवार के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment