Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान के माध्यम से की जाएगी। भाजपा मीडिया प्रभारी राम चरण मालवीय ने बताया कि इस सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गणेश साहू, राघवेंद्र रघुवंशी एवं निलेश चावरिया द्वारा 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान के लिए बब्बल सेवत कर को संयोजक एवं हरि पठाडे को सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रम के संयोजन हेतु राजू चौबे को संयोजक और बाबा कडूकार को सहसंयोजक बनाया गया है। 17 सितंबर को स्वच्छता अभियान एवं 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम नगर के प्रत्येक बूथ पर आयोजित किए जाएंगे। भाजपा संगठन ने नगर के सभी नागरिकों से इस नेक कार्य में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है, ताकि समाज में स्वच्छता एवं जनकल्याण का संदेश प्रभावी ढंग से फैल सके।
स्टेट बैंक के चार ATM पर लटक गए ताले, डेढ़ महीने से ग्राहक परेशान

