जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल के वार्षिक सम्मेलन में आज कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

वैष्णवी पब्लिक स्कूल आठनेर में संपन्न हुआ सम्मेलन कार्यक्रम

Betul Ki Taja Khabar :- मंच पर जिला किराड़ समाज संगठन के जिला अध्यक्ष श्री कुलराज नरवरे सहित हनुमत भक्त महंत श्री धनाराम जी, जिला क्षत्रिय किराड़ शाख सहकारी कर्मचारी समिति अध्यक्ष फूलचंद महादुले, श्री कमल पटेल, भू. पू. अध्यक्ष, श्री सेवाराम नरवरे, और प्रो. डॉ धनराज खण्डाईत श्री तिलक सोलंकी शामिल थे। इस अवसर पर सैनिकों के माता-पिता और भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। श्री के सी बोरबन शिक्षक द्वारा समाज की सभी दिवंगत आत्माओं का स्मरण करते हुए शांति हेतू मौन श्रद्धांजलि मंच के माध्यम से दी गई । इसी क्रम में दिवंगत डॉ.सुमित पट्टैया को कोरोना त्रासदी की अवधि में उनके द्वारा की गई सेवा तथा समर्पण को रेखांकित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।

कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन वाचन श्री तिलक सोलंकी उपाध्यक्ष द्वारा किया गया, जबकि महामंत्री श्री कृष्णा सुजाने ने कार्यक्रम का संचालन किया। देवीराम बनखेड़े ने संगठन का कार्य करने वाले समाजसेवियों की सराहना की ।

Betul Samachar – रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, थाना प्रभारी बबीता धुर्वे

प्रोफेसर खण्डाईत ने देसी गौ पालन जैविक कृषि पर अपना सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया ।संजू बरोदे द्वारा सामाजिक वैवाहिक संस्कारों के महत्व को समझाते हुए सनातन धर्म के सोलह संस्कार विधि पूर्वक करने आह्वान किया। कार्यक्रम में उद्बोधन के क्रम में महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिमैया द्वारा समाज की मातृशक्ति को जागृत करने संगठित करने संस्कारों को पुनर्स्थापित करने के लिए किया जा रहे प्रयासों को उद्घाटित किया । विकास खंड अध्यक्ष श्री प्रमोद नरवरे द्वारा इस अवसर पर समाज भवन के लिए आठनेर में भूमि क्रय करने शीघ्र समिति गठित करने आश्वस्त किया गया ।जिला अध्यक्ष श्री कुलराज नरवरे ने समयबद्ध व अनुशासित तरीके से संगठन के सदस्यता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता जताई ।आठनेर नगर में समाज भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय करने के लिए योजना पूर्वक कार्य आरंभ करने प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन उपस्थित सदस्यों ने किया। युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खाकरे मधुसूदन अमरूते रविंद्र झाड़े हेमराज गढ़ेकर संगठन के कार्यक्रम में योगदान दिया ।

Leave a Comment