घरों में घुसे पानी से सामान खराब, सड़कों में उभरे गड्ढे, मुख्य मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में बुधवार पहली बार हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है जिससे गुरूवार पूरे दिन व्यवस्थाएं बनाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी जुटे रहे। बारिश से जहां अंबेडकर वार्ड में नाला उफान पर आने से पाईप लाईन बह गई जिसे गुरूवार पूरे दिन सुधारा गया वहीं ताप्ती वार्ड में जगह जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हुई जहां से मशीन के जरिये पानी निकाला गया। इधर लोगों के घरों में घुसे पानी से सामान खराब हुआ वहीं लोग घरों की सफाई में जुटे रहे। बारिश इतनी तेज थी कि मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गिट्टी एवं बजरी बाहर निकल गई है। कई मार्गों में बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं जहां पारेगांव मार्ग एवं बसस्टेंड से जनपद मार्ग में भी बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं। ताप्ती वार्ड में मकानों के बीच की खाली जगह पर जल भराव होने से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पूरे दिन पानी की निकासी की गई जिससे अब स्थिति सामान्य हो रही है। अंबेडकर वार्ड में नाले के पास की पाईप लाईन तेज बहाव में बहने से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का काम किया गया। ताप्ती वार्ड निवासी महेश झलिये ने बताया कि मूसलाधार बारिश एवं जल निकासी नही होने से उनके घर में पानी भर गया एवं घर में रखा सामान खराब हो गया जिससे गुरूवार पूरे दिन पानी निकालकर घर व्यवस्थित किया। पारेगांव मार्ग पर नाले का पानी पुलिया के उपर से जाने से मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है वहीं सड़क पर पानी जमा है जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
पानी की निकासी को लेकर रहवासियों में विवाद
ताप्ती वार्ड में पानी की निकासी को लेकर भी वार्डवासी नपाकर्मियों से विवाद करते नजर आए। नपाकर्मियों ने बताया कि…..पानी की निकासी जब भी की जाती है रहवासी निकासी में अड़ेंगे डालते हैं। एक दिन पूर्व भी पानी की निकासी को लेकर कुछ रहवासियों द्वारा विरोध जताया गया था। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि ताप्ती वार्ड में जल भराव की समस्या लंबे समय से है जिसका समाधान करने के लिए रहवासियों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रहवासियों के द्वारा नाली निर्माण के लिए जगह नही छोड़ी गई है साथ ही घरों के सामने अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण प्रतिवर्ष बारिश में समस्या खड़ी होती है।

Blood Donation: चिचोली अस्पताल में गुरूवार हुआ रक्तदान शिविर