Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। आंगनवाड़ी केंद्र अंबेडकर वार्ड में परियोजना स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर एवं पार्षद शिल्पा शर्मा की उपस्थिति में सरस्वती पूजन से हुआ। इसके उपरांत रैली एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को परामर्श दिया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता मालवीय ने पोषण स्तर का चिन्हांकन किया। पर्यवेक्षक सुनीता कासदे ने पोषण से भरपूर ऊपरी आहार की जानकारी दी। तुलसी पवार ने कम नमक, कम चीनी और कम तेल के प्रयोग के लाभ बताए, वहीं सकू गलफट मैडम ने स्थानीय खाद्य पदार्थों से बने व्यंजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीसी राजकुमार लोधा, स्वास्थ्य विभाग से प्रभा नागले, हितग्राही एवं समस्त कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
Betul Local News- दिव्य ज्योति कलश यात्रा के स्वागत की बनी रूपरेखा