Betul Ki Taja Khabar: बघोड़ा में विधायक ने ग्रामीणों के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 सितंबर, रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बघोड़ा बूथ पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ आत्मीयता के साथ सुना। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला-पुरुष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने प्रधानमंत्री की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और उनकी प्रेरणादायी बातों से उत्साहित हुए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक देशमुख ने कहा कि – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम हमें राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और सकारात्मक सोच की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक नागरिक को देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्साहित करता है।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामीणों में राष्ट्रीय चेतना एवं एकजुटता की भावना प्रबल होती है।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए और प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की। अंत में ग्रामीणों ने विधायक देशमुख के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज व राष्ट्रहित में सक्रिय सहयोग देते रहेंगे।

टेंमुरनी डेम पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से कभी हो सकता है बड़ा हादसा

Leave a Comment