Betul Ki Taja Khabar:- कोल्ड्रिफ सिरप सेवन से हुई आमला विकासखंड के ग्राम जामुन विछुआ के निवासी बालक गर्भित पिता निखिलेश उम्र ढाई साल एवं कलमेश्वरा निवासी बालक कबीर पिता कैलाश की मत्यु हुई है । उक्त तारतम्य मे घटना को देखते हुये श्रीमान वीरेंद्र कुमार जैन पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल निर्देशानुसार आमला थाना क्षेत्र मे आज दिनाँक 05/10/25 को कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध मे मेडीकल दुकानो पर चैकिंग की गई तथा मेडीकल दुकानदारो को स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का गंभीरता से पालन करने और कोल्ड्रिफ सिरप दुकानों में नहीं रखने व किसी भी व्यक्ति को नहीं बेचने हेतु समझाईस दी गई । उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर, उनि. अमित पवार , प्रआर. 292 बसंत उईके , प्रआर. 139 कमल पासें द्वारा आमला एवं बोडखी क्षेत्र की मेडीकल दुकानो पर चैक किया व समझाईस दी गई ।
आमला क्षेत्र की मेडीकल दुकानो पर कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध मे की गई चैकिंग
Published on:
