कार्यक्रम को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष, अखंड दीप शताब्दी वर्ष एवं हिमालयवासी दादा गुरुदेव स्वामी सर्वेश्वरानंद महाराज के प्राकट्य शताब्दी वर्ष के अनुयाज क्रम में ग्राम कामथ में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नया बड़ा बाजार स्थल, दुर्गा मंदिर के पास आयोजित होगा।आगामी कार्यक्रम की पूर्व तैयारी को लेकर कामथ में आवश्यक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में देशमुख सहित गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्यामराव बारस्कर, रामदास देशमुख, सुरेश मकोड़े, अनिल परिहार, राजकुमार बुवाडे, रामराव उकंडे, पूर्णा बुवाडे एवं अनुसया उकंडे सहित महिला मंडल कामथ की सभी बहनों की उपस्थिति रही। इस दौरान वरिष्ठ परिजनों ने आगामी महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। महिला मंडल कामथ की बहनों ने संकल्प लिया कि वे प्रत्येक घर में एक घंटा सामूहिक गायत्री मंत्र जप एवं ज्योति अवतरण साधना करेंगी। सभी उपस्थित परिजनों एवं बहनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से योगदान देने का संकल्प लिया।
Betul Ki Khabar- रिमझीम बारिश में स्वयं सेविकाओं ने किया पथ संचलन