Betul Ki Taja Khabar(मनीष राठौर):- ताप्ती नदी की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के उद्देश्य से ताप्ती समग्र फाउंडेशन के युवाओं ने शनिवार को बारहलिंग घाट पर नदी सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में बैतूल जिले के 15 ग्रामों से आए 150 युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नदी संरक्षण का संकल्प लिया।
सुबह के समय अलग-अलग ग्रामों से बनी युवा टोली घाट पर एकत्रित हुई और संगठित रूप से नदी सफाई अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक, नदी के भीतर-बाहर जमा पुराने कपड़े, प्लास्टिक बॉटल्स और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित किया गया। एकत्र कचरे के निस्तारण की जिम्मेदारी भी फाउंडेशन ने स्वयं निभाई।
नदी से संवाद और जागरूकता सत्र
सफाई अभियान के उपरांत युवाओं के लिए एक विशेष सत्र “नदी से संवाद” आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं ने प्रकृति के साथ अपने संबंधों को समझने और नदियों के प्रति जिम्मेदार व्यवहार पर विचार किया।
वक्ताओं ने बताया कि जल “तरल ब्रह्म” है और यह जीवन का आधार है, इसलिए इसका संरक्षण हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम के सत्रों में श्री पुष्पक देशमुख एवं श्री नवीन बोड़खे ने युवाओं से संवाद करते हुए पंचतत्व का महत्व, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव के माध्यम से प्रकृति के साथ संतुलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से यह भी बताया कि नदी के साथ हमारा व्यवहार किस प्रकार हमारे जीवन और पर्यावरण पर प्रभाव डालता है।
पौधारोपण और संकल्प
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री राजेश दुबे (तहसीलदार प्रभातपट्टन), समाजसेवी श्री नरेश फाटे, श्री मोहित गर्ग एवं श्री दिनेश मस्की उपस्थित रहे। अतिथियों और युवाओं ने मिलकर पौधारोपण किया और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
सक्रिय युवा और संगठन की भूमिका
अभियान में रोशन पाल, भूषण देशमुख ,अनिल गायकवाड़, गोपाल बारस्कर, रंजीत माकोड़े, उमेश झरबडे, सचिन बोहरपी, दुपेंद्र झरबडे, गौरव माकोड़े, सुमित बर्डे सहित ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने बताया कि यह सफाई अभियान केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि नदी संरक्षण की निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने कहा
ताप्ती नदी हमारी जीवनरेखा है। उसकी स्वच्छता, अविरलता और संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। हर व्यक्ति को नदी और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
Betul Ki Khabar- किसानों को गुमराह कर भावान्तर योजना से किया वंचित
भविष्य की दिशा
ताप्ती समग्र फाउंडेशन आगामी दिनों में विभिन्न घाटों पर भी इसी प्रकार के अभियान चलाने की योजना बना रहा है, जिसमें स्थानीय समुदाय, विद्यालयों के छात्र, और ग्रामीण संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। संस्था का लक्ष्य है कि ताप्ती नदी के तट पर रहने वाला हर व्यक्ति नदी मित्र बने और स्वच्छ, अविरल ताप्ती के निर्माण में सहयोग दे।