Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मुलताई संभाग के मुलताई (शहर) वितरण केन्द्र में उपभोक्ताओं की बिजली बंद होने पर इसकी शिकायत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल क्षेत्र के कॉल सेंटर में 1912 नंबर पर तुरंत दर्ज करवाये। यह शिकायत सप्ताह के सातो दिन तथा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुये बिजली कंपनी के उपमहाप्रबंधक हितेश वशिष्ठ ने बताया कि अब मुलताई नगर का बिजली की शिकायत का कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर बंद कर दिया गया हैं एवं इस पर की गई कोई भी शिकायत मान्य नहीं होगी। वशिष्ठ ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस 1912 कॉल सेंटर का अधिक से अधिक फायदा उठाये तथा जैसे ही आपकी लाइन बंद होती हैं तो तुरंत 1912 डायल करें। इसके लिये आपको अपना सर्विस नंबर बताना होगा। अपने मोबाइल नंबर को नंबर से जोड़कर केवायसी करना और अधिक उपयुक्त होगा।
बिना प्रस्ताव के गौवंश दफनाने के लिए 3000 रूपए अब करना होगा 2500 वापस