Betul Ki Taja Khabar: पोहर में भव्य पथ संचलन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- पोहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आयोजित पथ संचलन अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खंड प्रचारक नवनीत मिश्रा मुख्य अतिथि और डॉ. संदीप मगरदे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। राजेश पानकर, मंडल प्रभारी दीपक जैन तथा सहयोगी प्रदीप धुले भी इस अवसर पर शामिल हुए।मुख्य वक्ता के प्रेरणादायी विचारमुख्य वक्ता डॉ. संदीप मगरदे ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “तुम्हारा जीवन सफल नहीं, अपितु सार्थक होना चाहिए”। उन्होंने जीवन को राष्ट्र और समाज के हित में समर्पित करने का संदेश दिया तथा यह स्पष्ट किया कि केवल व्यक्तिगत उपलब्धियां ही जीवन का लक्ष्य नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना ही वास्तविक उद्देश्य है।पथ संचलन का उद्देश्यपथ संचलन के माध्यम से समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना लक्ष्य रहा। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित तरीके से मार्च करते हुए संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और एकजुटता प्रदर्शित की। यह आयोजन स्थानीय नागरिकों के बीच देशभक्ति का माहौल बनाने और युवाओं में सेवा भाव जागृत करने के लिए आयोजित किया गया।प्रमुख उपस्थितिखंड प्रचारक नवनीत मिश्रा – मुख्य अतिथिडॉ. संदीप मगरदे – मुख्य वक्ताराजेश पानकर – महत्वपूर्ण भूमिका मेंमंडल प्रभारी दीपक जैन – आयोजन में सक्रियसहयोगी प्रदीप धुले – कार्यक्रम में सहयोगआरएसएस का संदेशआरएसएस का यह आयोजन समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है। पथ संचलन ने यह सशक्त संदेश दिया कि अनुशासन, संगठन और सेवा भावना ही राष्ट्र की ताकत है। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Crime News: घर बुलाकर गला घोंटा और बैलगाड़ी से ले जाकर कुंए में फेंका था शव

Leave a Comment