भोपाल में पुलिस कर्मियों द्वारा युवक की हत्या को लेकर कुनबी समाज ने सौंपा ज्ञापन, फांसी देने की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भोपाल में विगत दिनों मध्य रात्रि में 23 वर्षीय उदीत गायकी पिता राजकुमार गायकी की बेरहमी से पीट पीट कर दो पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई। इस कुकर्म मामले को लेकर जिले भर के कुनबी समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भैंसदेही द्वारा सोमवार को नगर के देशमुख काम्प्लेक्स में बड़ी संख्या में सामाजिक लोग एकत्रित हुए और उदित गायकी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां आक्रोशित कुनबी समाज संगठन ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, के नाम भैंसदेही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। समाज संगठन ने सौंपे ज्ञापन में मांग कि है की एसआईटी टीम गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच हो,दोनों पुलिस कर्मियों को फांसी की सज़ा हो। उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। भोपाल पिपलानी थाना प्रभारी सहित स्टाप को बदलने की मांग कि ताकि जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की हेराफेरी ना हो निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में पेश की जाए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इस दौरान संगठन ने यह भी मांग कि है स्वर्गीय उदीत गायकी राजकुमारी गायकी के परिवार का एक अकेला चिराग था इस लिए परिवार को उचित सहायता राशि प्रदान की जाएं।

पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ — हर बच्चे तक पहुंचाने का लक्ष्य

जिले भर के कुनबी समाज संगठनों ने भोपाल में समाज के बेटे उदित गायकी के साथ हुई बर्बरता को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना हुई तो ज़िले भर के सामाजिक लोग सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह रहे उपस्थित कुनबी समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष वासुदेव धोटे, पुर्व ब्लाक अध्यक्ष बह्मदेव कुबडे, मारोती बारस्कर, मनीष नावगे, देविदास खांडे, चंद्रभान बारस्कर, कृष्णराव खासदेव सर, क्रेशर लोखंडे, विनोद कनाठे, नितिन कुबडे, हनवतराव पांसे, गुलाब सेलकरी, कमलेश कावड़कर, मनीष गायकी, मनोज गायकी, गणेश राव खांडे, दिनेश चिल्हाटे, नारायण महाले, रमेश गीद, दिनेश दवंडे, अशोक गलपट, वामन महाले, अनिल सराटकर, सुभाष गांवडे, सुनील सोनारे, वासु बारस्कर, विश्वनाथ बोड़खे, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment