महिला जनप्रतिनिधि का अपमानके मामले में जनपद सदस्यों ने दिया ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/चिचोली :- जनपद पंचायत चिचोली सीनियर बालक छात्रावास चिचोली के लोकार्पण कार्यक्रम में शीलान्यास पत्थर शिलालेख पर महिला जनप्रतिनिधि शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष महिला जनप्रतिनिधि के अपमान का मामला लगातार तुल पढ़ते जा रहा है। महिला जनप्रतिनिधि के अपमान के मामले को लेकर चिचोली जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं क्षेत्र के जागरुक नागरिकों ने इस मामले मे पूरे मामले के निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग एवं शिलालेख को संशोधित कर उसमें जनपद उपाध्यक्ष का नाम जोड़ने और संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग को लेकर चिचोली तहसील कार्यालय में कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा है जनपद अध्यक्ष सरस्वती काकोडिया , जनपद सदस्य सुभाष ठाकुर, जनपद सदस्य रामरति जामने, जनपद सदस्य सुमन बिहारे, जनपद सदस्य प्रेमलता करोचे, सुनील करोचे ने ज्ञापन देकर बताया कि जनपद पंचायत चिचोली नवनिर्मित सीनियर छात्रावास लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शिलालेख पर निर्वाचित शिक्षण सभापति अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष सुनीता बारस्कर का नाम जानबूझकर नहीं लिखा गया है जो महिला जनप्रतिनिधि के साथ खुला अपमान है इस दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की सघन कार्रवाई: जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण और खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित

इसके अलावा इस कार्यक्रम में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आदिवासी महिला का भी नाम नहीं लिखा गया है जो लोकतांत्रिक भावनाओं का अपमान है उन्होंने संबंधित अधिकारी पर अनुशासरात्मक कार्यवाही , शिलालेख को संशोधित कर उसमें जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बारस्कर का नाम जोड़ने और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया l इस दौरान विजय आर्य , नेकराम यादव अखिलेश आर्य, सुरेश आर्य , पवन परते, रुपेश आर्य, महेश उईके , सुरेन्द्र कुमरे शिवम उईके आदि मौजूद रहेl

Leave a Comment