Betul Ki Taja Khabar: किसानों को खेत तक जाने में होगी सुविधा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                           वायगांव से हिवरखेड़ की ओर मार्ग का भूमिपूजन

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। किसानों को खेतों तक जाने के लिए बारिश सहित अन्य मौसम में भी कच्ची सड़क के कारण भारी परेशानी उठाना पड़ता था। लेकिन अब सुदूर सड़क के निर्माण से किसानों को राहत मिलेगी। उक्त उद्गार जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रमेश गवाहड़े ने वायगांव से हिवरखेड़ की ओर मार्ग निर्माण के भूमि अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि किसानों को हमेशा होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सतत प्रयास से उक्त सड़क स्वीकृत कराई है। लगभग 17 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क से भविष्य में किसानों को लाभ मिलेगा।

School News- शालाओं में जाकर विद्यार्थियों को दुर्घटना से बचने के लिए कर रहे जागरूक

इस अवसर पर ग्रामपंचायत वायगांव के सरपंच रामदास आहके, समाजसेवी रमेश गवहाडे ,पूर्व जनपद सदस्य प्रमोद धोटे , कृष्णा माकोडे , सचिव अमरलाल नागले रोजगार सचिव अजय निराकार, सुनिता काले , पंच प्रकाश धोटे, सुरेश झपाटे, परशराम पाटनकर , हिंदू सेना जिला अध्यक्ष आत्माराम पाटनकर , वरिष्ठ समाजसेवी बालकिशन भोयरे , राजू काले , संतोष बारस्कर , रविनद बोहरपी, दुर्गादास लोखंडे , दिनेश काले , प्रकाश धोटे सहित ग्रामिण उपस्थित रहे।

Leave a Comment