दो मतदाता पहचान पत्र बनाकर किया जा रहा दुरूपयोग, शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में नियम विरूद्ध दो मतदाता पहचान पत्र बनाकर इसके दुरूपयोग का मामला सामने आया है जिसमें एसडीएम राजीव कहार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायतकर्ता संदीप पिता मधुकर पंवार निवासी भगतसिंह वार्ड मुलताई ने एसडीएम से की गई शिकायत में बताया कि भगतसिंह वार्ड निवासी अरूण सोलंकी के द्वारा दो दो मतदाता पत्र बनाकर इसका दुरूपयोग किया जा रहा है जिस पर विधिवत कार्यवाही होना आवश्यक है। शिकायत में कहा गया है कि उनके द्वारा अनावेदक पर 2 लाख 50 हजार रूपए की वसूली का एक प्रकरण व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है जो विचारणीय है। अनावेदक्ल के द्वारा दिए गए चेक की राशि अपने एक मतदाता पहचान पत्र दिखाकर 1 लाख 50 हजार आहरित कर ली गई थी। इसी तथ्य के संबन्ध में अनावेदक के द्वारा अपने साक्ष्य के दौरान ग्राम सावंगी के दूसरे मतदाता पहचान पत्र को न्यायालय में झुठलाने का प्रयास किया गया है। आवेदक ने बताया कि जब दोनों पहचान पत्र की प्रमाणित प्रति प्राप्त की गई तो पता चला कि अनावेदक के पास दो दो मतदाता पहचान पत्र है जिसमें एक मुलताई के तथा दूसरा सावंगी ग्राम के पते पर है। आवेदक ने बताया कि अनावेदक के द्वारा दो दो पहचान पत्र बनाकर इसका दुरूपयोग किया जा रहा है जिसकी सूक्ष्मता से जांच करने के उपरांत कडी कार्यवाही करना आवश्यक है।

Betul Ki Khabar: पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत, दो दिनों के बाद तलाश करने पर मिला शव

Leave a Comment