Betul Ki Taja Khabar/चिचोली :- चिचोली नगर में बाबा खाटू श्याम का जन्म महोत्सव धुम धाम से मनाया गया श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भजन संध्या का आयोजन हुआ दीप प्रज़्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई आयोजन स्थल को फुलो एवं से सजाया गया l नगर के हरदा रोड सहस्त्रबाहु मार्ग मे आस्था भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला बाबा खाटू श्याम का जन्म उत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा पूरा वातावरण हारे का सहारे ,बाबा श्याम हमारे की जय कारों से गूंजमान रहा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज़्वलन मे मुकेश राठौर अर्चना राठौर आयुष राठौर मयंक राठौर ने बाबा श्याम की पूजा अर्चना के साथ हुआ इसके बाद भजन संध्या के आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश चढोकार , हर्षिता कोकने बड़वानी पूजा नागले जोगली कलाकारों ने भजन गए जिसमें आया जन्मदिन श्याम का,हम हारे हारे , कीर्तन है रात मे , परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी बाबा के जन्मोत्सव बाबा श्याम की सुंदर झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया देर तक रात तक भजन चलते रहें l

BETUL NEWS: आमला में धूम धाम से मनाया खाटूश्याम जी का जन्मदिवस

