प्रतिबंध के बावजूद मुख्य मार्ग पर खुलेआम बेची जा रही शराब, लोगों ने मचाया हंगामा, रात में पहुंचे थाने

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                  जगह जगह हो रही बिक्री से पवित्र नगरी की गरीमा प्रभावित, नगर का माहौल खराब

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर के मुख्य मार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आक्रोशित लोग देर रात थाने पहुंचे तथा खुलेआम बिक रही शराब को बंद कराने की मांग की। रहवासी मोहन शिवहरे सहित अन्य लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर उनके घर के पास वाले मकान में लंबे समय से शराब की बिक्री की जा रही है। प्रतिबंध के बाद तो दोगुनी रफ्तार से शराब की बिक्री की जा रही है जिससे सुबह से लेकर देर रात तक शराबी उपद्रव करके माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके घर के सामने पुराने अस्पताल की भूमि के पास भी खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। मना करने पर शराब बेचने वाले लोग विवाद कर धमकी दे रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को बड़ी संख्या में शराबी मुख्य मार्ग पर उनके घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे मना करने पर शराबियों सहित शराब विक्रेताओं ने उनसे विवाद किया जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और थाने शिकायत करने पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि प्रतिबंध के बाद तो जगह जगह शराब की बिक्री बढ़ गई है लेकिन कार्यवाही नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। रहवासियों ने तत्काल शराब की अवैध बिक्री बंद करने की मांग की गई है। पूरे मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

प्रतिबंध के पहले 3 जगह, प्रतिबंध के बाद जगह जगह बिक्री

थाने पहुंचे लोगों ने बताया कि पवित्र नगरी में शराब प्रतिबंध के पहले 3 निश्चित दुकानों में बिक्री होती थी लेकिन प्रतिबंध के बाद अब हर मार्ग, गली मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। ऐसा लग रहा है मानो अवैध विक्रेताओं की प्रतिबंध के बाद चांदी हो गई है। कार्यवाही नहीं होने से सुबह 5 बजे से होलसेल में शराब की सप्लाई की जा रही है वहीं सुबह से शराबियों का जगह जगह जमघट देर रात तक लगा रहता है।

Read Also: Betul Daily News: खाद की किल्लत को लेकर तहसील मुख्यालय पर किसानों ने भरी हुंकार

नगर का माहौल खराब, बिगड़ रहे युवा

अवैध शराब बिक्री और आसानी से जगह जगह उपलब्धता से युवा वर्ग नशे का आदी होता जा रहा है। नशे के कारण युवाओं में उग्रता और आपराधिक प्रवृति बढ़ती जा रही है। नगर में हुई दो तीन घटनाओं युवाओं की उग्रता और आपराधिक प्रवृति ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। बताया जा रहा है कि नगर में शराब बंदी के बाद जहां युवा शराब बेच रहे हैं वहीं इसका सेवन भी कर रहे हैं जिससे नगर का माहौल खराब होते जा रहा है।

पुलिस प्रशासन शराब बिक्री पर लगाम कसने में नाकाम

पवित्र नगरी में शराब बंदी के बाद जहां शराब बिक्री पहले से अधिक हो रही है वहीं पुलिस प्रशासन बिक्री पर लगाम कसने में नाकाम रहा है। बताया का रहा है कि चौक चौराहों सार्वजनिक स्थलों सहित मंदिरों के पास धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है।पुलिस एवं आबकारी द्वारा मात्र छोटे लोगों को कभी कभार पकड़कर औपचारिकता पूर्ण की जा रही है वहीं यह शराब कहां से पहुंचाई जा रही है इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पूरे मामले में नगर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौन हैं जिससे पवित्र नगरी की गरीमा प्रभावित हो रही है।

Leave a Comment