Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। नगर में विगत चार पांच दिनों से लगातार शीत लहर चल रही है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर के कारण राहगीरों, यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ रहा था जिसके लिए नगर पालिका से अलाव जलाने की मांग जागरूक नागरिकों द्वारा की जा रही थी। नगर पालिका द्वारा बुधवार से चौक चौराहों सहित सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था प्रारंभ्पा कर दी गई है ताकि लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके। बुधवार शाम नगर पालिका द्वारा अलाव के लिए लकड़ियां जगह जगह डाली गई है ताकि लोग अलाव ताप सकें। इस संबन्ध में समाजसेवी चिंटू खन्ना ने बताया कि अचानक शीतलहर बढ़ने से बसस्टेंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया जाना आवश्यक है। उन्होने बताया कि कई बुजुर्ग यात्रियों एवं राहगीरों को अलाव से राहत मिलती है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा कड़ाके की सर्दी एवं शीत लहर के दृष्टिगत सुबह शाला समय में भी परिवर्तन करना चाहिए ताकि बच्चों को राहत मिल सके।
Read Also: Crime News: पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश

