Betul Ki Taja Khabar: बीमार गाय की मृत्यु पर गो भक्तों ने दी समाधि

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                 दलदल में फंसी गए को निकाला, उपचार के दौरान हुई मृत्यु

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। पुराने संतरा मंडी क्षेत्र में बुधवार शाम 5 बजे गो भक्तों को एक बीमार गाय दलदल में फंसे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक भूपेश साहू,प्रखंड संयोजक दीपांशु साहू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण रावत,प्रखंड सुरक्षा प्रमुख पंकज बिहारे, गोपाल साहू गौ सेवक पहुंचे और उस गाय को दलदल से भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। धर्मेंद्र नरवरे शिवम यादव ने बताया कि गाय ने कुछ अपशिष्ट पदार्थ खा लिया था जिससे गाय की हालत बहुत गंभीर थी । गौ सेवको ने डॉक्टर बुलाया लेकिन उपचार के दौरान गाय की मृत्यु हो गई । गो सेवकों द्वारा नगर पालिका के काऊ केचर की मदद से मृत गाय को गो समाधि स्थल ट्रेचिंग ग्राउंड ले जाया गया । रात 8-30 बजे जेसीबी मशीन बुलवाकर गौ माता की विधिवत पुजा अर्चना गौ आरती कर वहां पर सुरक्षित गौ समाधि बनाई गई । इस दौरान बजरंग दल के ओम भाई, सूरज भाई, गौ पुत्र युवराज यादव, सार्थक चिंचोले, सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित रहे।

Read Also; अल्पसंख्यक कल्याण दिवस एवं बाल संरक्षण सप्ताह के तहत बाल दुर्व्यवहार पर हुई चर्चा

Leave a Comment