Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आगामी राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबुरी और भारत स्काऊट एवं गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जंबुरी का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। जिसके तहत सांदीपनि विद्यालय भैंसदेही का चयन किया गया है। जिसमें सम्मिलित होने के लिए विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्राचार्य संदीप राठौर एवं शिक्षक कृष्णराव दवंडे के मार्गदर्शन में 19 नवंबर बुधवार को रवाना हुआ। कार्यक्रम के अनुसार पहले नर्मदापुरम संभाग का जुंबरी पूर्णाभयास शिविर का आयोजन 19 से 21 नवंबर तीन दिन आरडी पब्लिक स्कूल में होगा। जिसमें विद्यालय के नियमित अध्ययनरत 9 छात्र जिसमें नतून पिता कमलेश कावडक़र, गौरव पिता हिराजी पोहेकर, सत्यम लोखंडे, अनुराग बेले, शिखर कनाठे, अनसुल पानकर, वेदांत सराटकर, सागर उइके, प्रियांशु हरसूले एवं स्काऊट लीडर केआर दवंडे सम्मिलित होगे एवं निश्चित रूप से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायेगे।
Betul Ki Khabar- सडक़ पर महीनो से पड़ा बिल्डिंग मटेरियल, राहगीर परेशान

