Betul Ki Taja Khabar/चिचोली :– क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती ने किसानों का सब्र तोड़ दिया किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 47 के चुना जोड़ पर चक्का जाम लगा दिया l किसानो खेतों की बिजली नहीं मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे 47 के चुना जोड़ पर विरोध प्रदर्शन और विभाग के खिलाफ जोरदार नाराज जी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया जाम लगने के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई सूचना के बाद चिचोली पुलिस तथा बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे l

Betul Ki Khabar: मच्छी पंचायत के रपटा निर्माण के जांच प्रतिवेदन पर उठ रहे सवाल
45 मिनट तक नेशनल हाईवे सड़क पर जाम लग रहा
सुरेश यादव ,डोमा सिंग कुमरे, राकेश विश्वकर्मा ,मनीराम पंद्राम , अश्विन राठौर अंकित राठौर ने बताया कि क्षेत्र में किशन रवि की फसल बुवाई करने में लगे हुए हैं अब समस्या आएगी किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है मैच 4 से 5 घंटे बिजली मिलती है जिसमें बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है और किसान वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है विद्युत विभाग द्वारा 24 घंटे की बिजली में लोड से अधिक अस्थाई कनेक्शन दिए हैं आंदोलन कर रहे किसानों ने मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के के बलराम पवार को ज्ञापन देकर किसानों को पर्याप्त बिजली देने की मांग की है।

