विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता
Betul Ki Taja Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व जल दिवस मनाया गया। रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल के सही उपयोग और संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाना तथा इसके महत्त्व को समझाना था l इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण के लिए अलग-अलग आकर्षक पोस्टर बनाये गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी प्रजापति बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान गीता प्रजापति बीएससी प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान करुणा धोटे बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया l कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विभाग से डॉ हेमेश्वरी डढोरे , श्रीमती मोनिका मोहने, सुश्री अंजू उइके ,अतिथि विद्वान रसायन शास्त्र एवं श्रीमति संगीता आर्य, अतिथि विद्वान कंप्यूटर विभाग मौजुद रहेl