कांग्रेस पार्षद ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा पवित्र नगरी का हो रहा अपमान
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी के रूप में पहचान रखने वाली मुलताई में अवैध शराब बिक्री को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कांग्रेस पार्षद वंदना नितेश साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा पलटवार किया है। पार्षद वंदना साहू ने आरोप लगाया कि नगर में तीन दिन के अंतराल पर पानी मिल रहा है, जबकि भाजपा शासनकाल में 24 घंटे शराब घर–घर पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुलताई जैसी धार्मिक नगरी, जहाँ मां ताप्ती के जल का आचमन करने दूर–दूर से श्रद्धालु आते हैं, आज दारू का अड्डा बनती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे नगर में अवैध शराब बिक्री हो रही है और इन्हीं परिस्थितियों के बीच भाजपा नेता ज्ञापन देकर और अखबारों में फोटो छपवाकर स्वयं की वाहवाही कर रहे हैं। पार्षद ने कहा कि सत्ता से लेकर सड़क तक भाजपा की सरकार होते हुए भी अवैध धंधे फल–फूल रहे हैं, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है। वंदना साहू ने यह भी कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि बिना संरक्षण और सहयोग के ऐसे अवैध कारोबार संभव नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि यदि वास्तव में पवित्र नगरी की चिंता है, तो मुलताई को पूर्ण रूप से पवित्र नगरी का दर्जा दिया जाए और नगर में चल रहे अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
Read Also: नगर में घटिया सड़कों के निर्माण के खिलाफ बिफरी महिला पार्षद

