जन-जन तक पहुंचेगी मां ताप्ती की महिमा – पंडित जोशी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                 मां ताप्ती महिमा के भजन का मेला महोत्सव में विमोचन

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। मां ताप्ती की महिमा प्रचार समिति के द्वारा माता तापी के सुमधुर भजन ताप नाशीनी मैया एवं कैसी लहर लहर लहराई तापी मैया भजन का मेला महोत्सव में विमोचन किया गया। इस दौरान विधायक चंद्र शेखर देशमुख तथा नपा वर्षा गढ़ेकर सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस संबंध में पंडित सौरभ जोशी ने बताया कि संगीतकार पुष्कर देशमुख के संगीत संयोजन में उनके द्वारा मां ताप्ती की महिमा के भजन गाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भजन के माध्यम से मां ताप्ती के संपूर्ण महिमा की शब्द मय रचना की गई। उन्होंने बताया कि यह रचना पूर्णतया मां तापी की महिमा जन-जन तक पहुंचे लोग इनके महत्व को जाने और माता तापी का गुणगान करें। इसके द्वारा एक रोचक जानकारी भी सभी ताप्ती भक्तों को उपलब्ध कराई गई है कि मां तापी कुरु वंश की जननी है और कुरु वंश में आगे चलकर पांचवी पीढ़ी में पांडू पुत्र भीम से घटोत्कच्छ उनसे बर्बरीक हुए जो खाटू श्याम कहलाए । इस प्रकार से खाटू श्याम माता ताप्ती के पर पोते होते हैं।

Read Also: व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक सफलता के लिए छात्र छात्राओं को दिया जा रहा एक माह का प्रशिक्षण

Leave a Comment