श्रीनिवास रामानुजन को किया नमन
Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में गणित विभाग तथा भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय गणित कि समृद्ध परम्परा तथा उसके आधुनिक जीवन में महत्त्व से अवगत कराना था।
झल्लार की धरा पर फिर गूंजेगा श्री राम–नाम
इस कार्यक्रम में आधुनिक भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन एवं गणित के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय से श्रीमती संगीता बामने सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान, श्री रविंद्र कुमार शाक्यवार सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, श्री कालूराम कुशवाह सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र, श्री नरेंद्र सोनी अतिथि विद्वानसमाजशास्त्र एवं डॉक्टर उमेश कुमार चरपे सहायक प्राध्यापक हिंदी ने अपने वक्तव्य से रामानुजन के योगदान को याद किया और भारतीय ज्ञान परंपरा में गणित के महत्त्व के बारे में बताया। अतिथि विज्ञान गणित मीना वर्मा द्वारा पीपीटी के माध्यम से रामानुजन के जीवन पर विस्तृत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। सहायक प्राध्यापक गणित सुश्री पूजा प्रधान ने भी गणित के महत्त्व पर जानकारी दी इस अवसर पर गणित विषय पर भाषण, निबंध एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

