Betul Ki Taja Khabar: मेडिकल कालेज का नाम हो मां ताप्ती के नाम से…

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                 मां ताप्ती मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से की मांग

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। जिला मुख्यालय पर मंगलवार मेडिकल कालेज का भूमिपूजन होने जा रहा है जिसमें मां ताप्ती मंदिर ट्रस्ट मुलताई द्वारा मेडिकल कालेज का नाम मां ताप्ती के नाम पर करने की मांग की गई है। मंगलवार बैतूल पहुंच रहे मुख्य मंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेंमत खंडेलवाल से उक्त मांग ज्ञापन के माध्यम से की जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्र में में ट्रस्ट के अजय यादव, सुमीत शिवहरे, चिंटू खन्ना, नवीन ओंकार, चंदू देशमुख सहित अन्य सदस्यों ने मांग करते हुए कहा है कि मेडिकल कालेज मां ताप्ती के नाम से करना आवश्यक है क्योंकि मां ताप्ती से ही जिले का नाम पूरे देश में प्रसिद्ध है इसलिए जिले में पहली बार खुलने जा रहे मेडिकल कालेज का नाम मां ताप्ती के नाम से ही होना चाहिए। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि नगरवासियों की भी यही मांग है कि मां ताप्ती के नाम से मेडिकल कालेज हो।

Read Also: जांच के बाद रिकवरी के आदेश कागजों में, नहीं हुई ठोस कार्रवाही

Leave a Comment