Betul Ki Taja Khabar: 28 जनवरी को धाबा मे होगा हिन्दू सम्मेलन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                             25 ग्रामो के ग्रामीण रहेंगे सम्मिलित

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर :- संघ शताब्दी वर्ष में जगह -जगह हो रहे हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत भैंसदेही ब्लॉक के महाराष्ट्र सीमा से सटे ग्राम धाबा जनजाति छात्रावास में आज बैठक कर हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाना तय किया गया है बैठक में आयोजन समिति का निर्माण कर सम्पूर्ण आयोजन कि रूपरेखा भी बनाई गयी।

हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति अध्यक्ष विनोद वाघमारे द्वारा बताया गया कि 28 जनवरी को ग्राम के फारेस्ट ग्राउंड में हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।जिसमे शोभा यात्रा का प्रारंभ हनुमान मंदिर जनजाति छात्रावास से किया जाएगा।
सम्मेलन में धाबा के साथ ही खोमई,थपोड़ा,जामुलनी एवं बानूर के आसपास के ग्रामो से भी ग्रामीण सम्मिलित रहेंगे।बैठक में विभिन व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा उपरांत जिम्मेदारी तय की गई है । इस अवसर पर धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक बंधु,आयोजन समिति,वरिष्ठ जन, युवा वर्ग सम्मिलित रहे।

Read Also: पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Leave a Comment