85 युवाओं ने थामी लोकतंत्र की कमान
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बैतूल के दिशा-निर्देशों के पालन में शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय 9 और 10 जनवरी को विशेष मतदाता पंजीकरण शिविर का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के 85 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने मतदाता पंजीकरण फॉर्म भरे। 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव-युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना है जिसमें कुल 85 नवीन आवेदन प्रारूप-6 प्राप्त हुए, जिन्हें आवश्यक कार्यवाही हेतु तहसील कार्यालय मुलताई में जमा किया गया। ये आवेदन मुख्य रूप से मुलताई एवं आमला विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार सरिया ने शिविर की महत्ता बताते हुए युवाओं को जागरूक किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.आर. बारस्कर और डॉ. नरेंद्र कुमार हनोते ने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की शपथ दिलाई और लोकतंत्र में एक-एक वोट की शक्ति का महत्व बताया l
शिविर के सफल क्रियान्वयन में एनएसएस प्रभारी प्रो. प्रकाश कुमार गीते का विशेष योगदान रहा। उनके समन्वय से उन विद्यार्थियों तक पहुँच बनाई गई जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं था।

