कानूनी रूप से साक्षर होने पर ही हम अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा सकते हैं: चौहान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही/मनीष राठौर:- भैंसदेही विकास खंड के शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल चोपनी खुर्द में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाl इस शिविर में अपर जिला सत्र न्यायालय भैंसदेही के अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री विजय चौहान, अधिवक्ता संघ भैंसदेही के पूर्व अध्यक्ष वी. डी. कोसे, अधिवक्ता संघ भैंसदेही के उपाध्यक्ष राजेश गावंडे, विकास खंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे , समाजसेवी राम सिंह सुजाने प्रमुख रूप से उपस्थित थे l शिविर का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया l शाला परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया l इस अवसर पर अधिवक्ता वी. डी. कोसे ने अध्यनरत बच्चों और शिक्षक ,शिक्षिकाओं को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी वही अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री विजय चौहान द्वारा, मोटर व्हीकल एक्ट, पास्को अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित कानून की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कानूनी रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है l

Betul Daily News- हर्षोल्लास एवं धूम धाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, बैठक संपन्न

जब लोग संविधान प्रदत्त अपने अधिकार और कर्तव्य को समझेंगे तभी हम अन्याय और गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने में सक्षम होंगे l जागरूकता ही हमें घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न और दहेज जैसे अत्याचारों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैl उन्होंने बताया कि लोक अदालतो के माध्यम से छोटे-मोटे प्रकरणों को आपसी सुलह द्वारा समझौता किए जाने का भी प्रयास किया जाता है , इस अवसर पर उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया l प्राचार्य संजय मालवीय द्वारा समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा बच्चों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों की आवश्यक जानकारी देकर साक्षर किया गया जो निश्चित ही बच्चों को भविष्य में उनके काम आएगी l इस कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य संजय मालवीय , शिक्षक अलकेश मालवीय ,संगीता सोनी, गणेश पटैया, सहित समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे l

Leave a Comment