शासकीय महाविद्यालय मुलताई में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ए आई साक्षरता कार्यशाला का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। शासकीय महाविद्यालय मुलताई में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए आई के तहत युवा ए आई फॉर आल पाठ्यक्रम पर साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बारीकियों से अवगत कराना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार सरिया ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की तकनीक है और छात्रों को इसके बारे में जानना आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।

Read Also: गो माता के सम्मान के लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा – महात्मा सौम्यानंद

कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रकाश कुमार गीते, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. वर्षा वानखेड़े, प्रो. उमेश कुमार सालवंशी और महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित था। इस कार्यशाला में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इसके उपयोग के बारे में बताया गया। छात्रों ने भी अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से जवाब प्राप्त किए।

Leave a Comment