Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के तहत विकासखंड प्रभातपट्टन के सेक्टर क्रमांक–2 अंतर्गत ग्राम पंचायत वायगांव में सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर द्वारा राम मंदिर में पूजा-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य प्रदेश के 55 हजार ग्रामों तक शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है तथा ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाना है। विशेष अतिथि विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि जन अभियान परिषद गांव-गांव तक पहुंचकर शासन की योजनाओं को सफल बना रही है और युवाओं में समाज सेवा की भावना जागृत कर रही है। संभाग समन्वयक कौशलेश प्रताप तिवारी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए युवाओं से सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। डॉ. अंकिता गीते ने रक्तदान को मानव सेवा का श्रेष्ठ माध्यम बताया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में 30 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया।
Betul Update News- हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की मौत, नगर में शोक की लहर

